Latest post

क्रिसमस ट्री और आपका स्‍वास्‍थ्‍य – Christmas Tree and Your Health in hindi

क्रिसमस ट्री और आपका स्‍वास्‍थ्‍य – Christmas Tree and Your Health in hindi
 Christmas Tree and Your Health in hindi
क्रिसमस ट्री और आपका स्वास्थ्य (Christmas Tree and Your Health in hindi): क्रिस्मस आता है और हर एक क्रिस्चियन अपने घर की सजावट शुरू कर देता है| एक चीज़ जो अचूक होता है तो वो है क्रिस्मस ट्री जिससे कई ऐसी बाते  और मिथक जुड़ी हुई है जैसे सैंटा क्लौस (santa claus)से जुड़ी है| एक पारंपरिक प्रथा है की क्रिस्मस आते ही घर में क्रिस्मस ट्री(christmas tree) खड़ा करे और इसको सज़ा दे और इसके नीचे तोहफे रखे परिवार के सदस्यों के लिए|
यह परंपरा क्रिस्चियन धर्म से भी पुरानी है और उन बर्फ़ीले प्रदेशो से जुड़ी है जहाँ पर बर्फ छाने पर भी कई पेड़ अपने पत्तो को संभाले रखते है| ऐसी मान्यता थी की इस प्रकार के पेड़ से भूत प्रेत दूर रहते है और घर में रखना शुभ है| 
एक मान्यता है की दिसंबर 22 के बाद, सूर्य देव, जो कमजोर हो गया वो फिर से ठीक होने लगा और हरे पत्ते उसकी सेहत की निशानी है| कई प्राचीन लोगो में हरे पत्ते याने अमर जीवन का चिन्ह् है| सही क्रिस्मस ट्री की प्रथा तो जर्मनी में 16वी सदी में शुरू हुई जब लकड़ी के ढेर कर के उन्हे सजाया जाता था|  और अमरीका में भी उन्होने यह प्रथा शुरू की 1830 के आसपास| जो भी हो, क्रिस्मस और क्रिस्मस ट्री एक दूसरे से जुड़े हुए है मगर स्वास्थ से इनका क्या लेना देना?| 

प्लास्टिक सेहत के लिए हानिकारक – Plastic trees harmful for health

आजकल लोग शहर में रहते है और पेड़ काटने को मिलते नहीं है और हो तो काटने नहीं दिए जाते है और चाइना मेड प्लास्टिक क्रिस्मस ट्रीस का उपयोग बढ़ता जाता है| सस्ते रिसाइकल्ड प्लास्टिक में से बने क्रिस्मस ट्रीस में से ज़हरीले साल्वेंट गैस के रूप में बाहर आते है और श्वसन नली से शरीर में जा के कैंसर का ख़तरा खड़ा कर सकते है|

असली क्रिस्मस ट्री भी हानिकारक हो सकता है – Even genuine wood trees can harm health

कई लोगो का ऐसा मानना है की असली लकड़ी की डाली भी रखे घर में तो जो खास क्रिस्मस ट्री की ली जाती है उसके कारण बीमारी हो सकती है, सर्दी जुखाम हो सकता है| ऐसा माना गया है की अगर जीवित क्रिस्मस ट्री है तो वो बढ़ता है तो नकारात्मक उर्जा पैदा करता है और कमरे में से रात को ऑक्सिजन खींच लेता है और सांस संबंधी बीमारी खड़ी कर देता है| यही नहीं, खुजली और चर्म रोग और नींद ना आना, ऐसी समस्या का कारण हो सकता है| इन पर फंगस हो तो काफ़ी गहरा संक्रमण हो सकता है जैसे निमोनिया (pneumonia)और ब्रोंकाइटिस(bronchitis)| 

अन्य रूप से हानिकारक – Harmful in other way

क्रिस्मस ट्री अगर सूखा है और लकड़ी है तो इस पर कैंडल याने मोमबत्ती रखे तो यह ख़तरा हमेशा है की कभी भी आग लग सकती है| मोमबत्ती क्रिस्मस ट्री की डाली पर ना रखे और थोड़ी दूरी पर रखे| क्रिस्मस ट्री में बिजली की लाइट रखे, यह सुरक्षित है| 

नहीं, क्रिस्मस ट्री सेहत के लिए फायदकारक है – Christmas tree is beneficial for health

असली क्रिस्मस ट्री अगर हो तो फायदकारक है ऐसे कई वैज्ञानिको ने पाया है| मानसिक और शारीरिक सेहत सही रहता है, तनाव कम होता है और थकान भी कम होती है क्योंकि घर में ही प्राकृतिक वातावरण बन जाता है| 
खुद निर्णय ले और प्रयोग कर के देखे की क्रिस्मस ट्री से सेहत को फायदा होता है या नुकसान|
TAGS: #Christmas manane ka tarika nuskhe upay #Christmas tree ke fayde aur nuksan in hindi #how christmas is celebrated

No comments