Latest post

नौकरी के लिए नए साल के संकल्प - New Year New Career in Hindi

नौकरी के लिए नए साल के संकल्प - New Year New Career in Hindi
New Year New Career in Hindi
10 नये साल के संकल्प, न्यू ईयर रसोलूशन्स फॉर कैर्रिएर (10 Career Resolutions for the New Year in hindi, new year resolutions for work in hindi): क्या आपने अपने करियर के बारे में सोचा है की इस आने वाले नये साल मे आप कहाँ जा रहे है? क्या आपके कोई लक्ष्य है? नये साल में सफलता पाने के लिए सोचे और यह 10 नये साल के संकल्प पर अमल करे| ज़रूर फायदा होगा|

नये साल का संकल्प क्या है - what is a new years resolution in hindi 

नये साल मे खुद निर्णय ले और अपने आप वादा करे वो है नये साल का रेज़ल्यूशन. विषय कुछ भी हो सकता है. 

नये साल निर्णय का मतलब - New year resolution meaning in hindi 

निर्णय तो हर रोज लेते रहते है| मगर नये साल पर खास निर्णय लेते है जो परिवर्तन का कारण होते है| यह निर्णय व्यक्ति को प्रगती की और ले चलते है| नये साल का संकल्प अलग है| यह नये साल के खास अवसर पर लेते है और कोई छोटा मोटा नहीं होता है|अपने जीवन से यह जुड़ा है जिसका खास महत्व  है|

नये साल के संकल्प दिमागिया और शारीरिक स्वास्थ के लिए – My new year resolution for physical and mental health hindi

नौकरी, व्यवसाय, धंधे में आगे बढ़ना है तो पहले अपने आप पर ध्यान दे| दिमागिया और शारीरिक स्वास्थ बिल्कुल उच्च स्तर पर हो तभी आप अपनी कार्यक्षमता में सफल रह सकते है| तो नये साल के लिए यह निर्णय ले की सवेरे उठ के टीवी के सामने बैठ के कॉफी पीने के बजाये आप बाहर जाएँगे, व्यायाम करेंगे, योगा करेंगे और स्वास्थ बनाए रखेंगे| 

नये साल के संकल्प में चुनी हुई चीज़ो पर ध्यान केंद्रित करेंगे – Best new years resolutions is to focus only on important issues in hindi

दिमाग़ ऐसी चीज़ है की बहुत सारे विचार आते है और बहुत कुछ करने को मन्न करता है मगर ऐसा करने से ध्यान केंद्रित नहीं होता है और सफलता प्राप्त नहीं होती है| तो नये साल के लिए यह निर्णय करे की चुनी हुई चीज़ो पर ध्यान पूरा केंद्रित करेंगे और अन्य बातों से ना तो तनाव ले ना फिर अपने रास्ते से भटक जाए| 

नये साल के संकल्प में सोशल नेटवर्किंग तरक्की का मार्ग चुने - Top new years resolutions are social networking way to success in hindi

जो मिला है उससे खुश ना रहे| तरक्की का सोचे| तरक्की के लिए सोशल नेटवर्किंग में लिंकेडीन(linkedin) और ऐसे व्यवसायिक साइट पर जाके परिचार बढ़ाए, अपना प्रोफाइल अपडेट करे और ऐसे लोगो के साथ संबंध बनाए ऑनलाइन जो तरक्की में मदद्रूप हो सके| 

नये साल के संकल्प में अपनी ज्ञान और क्षमता बढ़ाए – Most popular new year resolutions is to Improve knowledge and qualifications in hindi 

तरक्की के लिए महत्वपूर्ण है ज्ञान और क्षमता| पढ़िए, अनुभव ले अपने काम के अलावा और कामो में और सदा अपने आप को आगे रखे किसी भी काम को उत्सुकता से करने के लिए| यह निर्णय ले नये साल के लिए और देखे इसका फल ज़रूर मिलेगा| 

नये साल के संकल्प में नैतिकता से पेश आएँगे – Career resolutions for the new year is to ethical dealings in workplaces in hindi

जहाँ काम करते है वहाँ पर सभी के साथ नैतिकता से पेश आने का निर्णय नये साल के लिए ले और सभी के साथ अच्छे से संबंध रखने का निर्णय रखे, भले दूसरे इतना सहयोगी ना हो| पहला कदम उठाए, सभी के साथ मिल के काम करे और अपनी ज़िम्मेदारी से ज़्यादा करने की सोच रखे नये साल में| 

नये साल के संकल्प में अपने बॉस के साथ ताल मेल बैठाए – My new year resolution is to in tune with my boss in hindi

अपने बॉस को समझना है पूरी तरह यह निश्चय करे नये साल के लिए और खुलके बॉस के साथ चर्चा करे| अपनी खामी का उल्लेख करे, उनसे मार्ग दर्शन माँगे और उन्हे अपना गुरु बनाए ताकी जो वो चाहते है वही आप करे तो दोनो की तरक्की हो|

नये साल के संकल्प में संवाद बढ़ाए – New year resolution for the carrer is to communicate well in hindi

काम की जगह पर जिनसे काम है उनके अलावा भी सभी के साथ संबंध और संवाद बनाए रखे| कौन कब काम आएगा यह कह नहीं सकते है तो यह निर्णय ले की अगले साल आप खुल्ले रहेंगे और सभी के साथ बेहतरीन व्यवहार रखेंगे| 

नये साल के संकल्प में डर का त्याग करे – Best new years resolutions is to leave fear behind in hindi

नौकरी करते है तो डर अक्सर रहता है की यह नहीं करना चाहिए और वो नहीं| डर को पीछे रखे, हिम्मत से नयी सोच हो तो भी नये साल मे व्यक्त करे और अपनाए| नयी सरहद पार करेंगे आप|

नये साल के संकल्प में डर को त्याग करे – Unique new year resolutions is to leave fear behind in hindi

नौकरी करते है तो डर अक्सर रहता है की यह नहीं करना चाहिए और वो नहीं| डर को पीछे रखे, हिम्मत से नयी सोच हो तो भी नये साल मे व्यक्त करे और अपनाए| नयी सरहद पार करेंगे आप|

नये साल के संकल्प में अपने जूनियर की सहायता करे – Best new years resolutions is to adopt a junior in hindi

नये साल में निश्चय करे की आप के नीचे जो काम करते है उनको आप मार्ग दर्शन और सहाय देंगे| आपका काम भी आसान हो जाएगा| 

सिर्फ़ काम सब कुछ नहीं है – Career resolutions for the new year is that work is not everything in hindi

करियर में आगे बढ़ना ज़रूरी है मगर काम सब कुछ नहीं है| नये साल में संकल्प करे की और भी निझी जीवन में आप क्या करना चाहते है की आप 360 डिग्री पर्सनालिटी हो सके|

नये साल के संकल्प में संबंध बनाये - Popular new year resolutions are relationships in hindi

जीवन की डोर के धागे है संबंध|चाहे यह दोस्तो से हो, परिवार वालो के साथ या अजनबी के साथ या अपने साथ कम करने वालो के साथ|
यह निर्णय ले की नये साल में सभी के साथ संबंध सही बनाए रखेंगे|टूटे हो तो जोड़ेंगे, कमजोर हो तो मजबूत बनाएँगे, और नये लोगो के साथ परिचय करके संबंध बनाएँगे| जीवन में संबंध काम आते है|

नये साल के संकल्प में सोचने के लिए समय निकले – Great new year resolutions is to set aside time for thought in hindi

कुछ भी कार्य करे तो सोच समझ के|योजना बना के करे तो आगे परिणाम आएगा|यह निर्णय ले की हफ्ते में एक बार आधा घंटा या घंटा आपके पीछले हफ्ते और महीनो के बारे में सोचेंगे|अपना एनालिसिस करेंगे और अपनी ग़लती क्या है और कमी क्या है|इस पर ध्यान दे के सुधार और प्रगती के बारे में योजना बनाते रहेंगे|

नए साल का संकल्प है स्वार्थी ना बने – New year new resolution is do not be selfish in hindi

आज कल के जीवन में यह मामूली बात है की व्यक्ति खुद की ही सोचे|अपने आप से बाहर निकल के दूसरो का भी सोचने का निर्णय ले औरदूसरो के दृष्टिकोण  से बात को समझने की कोशिश करने का निर्णय नये साल के लिए ले|
नये साल के निर्णय लेना आसान है मगर निभाना कठिन है| पहले यह सोच ले की कौन से ऐसे निर्णय है जो दृढ़ता से पालन कर सकेंगे और इन पर ज़ोर दे और आज़माए|
TAGS: #10 Career Resolutions for the New Year in hindi #new year resolutions for work in hindi #my top most unique happy great healthy creative popular best new year resolutions in hindi #New year new career in hindi

No comments