बच्चों के लिए नए साल के संकल्प - New Year Resolution for kids in hindi
New Year Resolution for kids in hindi |
न्यू ईयर रेसोलुशन फॉर किड्स इन हिन्दी (New Year Resolution for kids in hindi, new year resolution list for kids in hindi): नया साल करीब आ रहा है और यह अपेक्षित है की हर कोई कुछ ना कुछ नये साल का संकल्प करे और निर्णय ले| सिर्फ़ बड़े ही क्यों? बच्चे भी तो नये साल का कुछ ना कुछ दृढ़ निश्चय ज़रूर कर सकते है| अगर माता पिता अपने बच्चो में यह आदत डाले तो आगे जा के बच्चो को ही फायदा होगा| यह है कुछ 10 ऐसे नये साल के संकल्प जो बच्चे कर सकते है|
बच्चे को यह भी समझाए की नये साल का निर्णय क्या है औ मतलब क्या है|
नये साल का निर्णय क्या है - What is a new year's resolution in hindi
अपने आप को वादा करे और निभाए किसी भी साधारण से अलग, ज़्यादा महत्वपुर्णा बात तो यह है नये साल का निर्णय|
नये साल निर्णय का मतलब - New year resolution meaning in hindi
निर्णय नये साल पर लेते है तो एक तो खास मतलब यह है की हम निर्णय लेते है तो क्या इसका पालन कर सकते है? पूरा साल पड़ा है आगे यह जानने के लिए|
नये साल के संकल्प में मैं माता पिता को तंग नहीं करूँगा - My new year resolution that i will not bother my parents too much
अगर बच्चे खुशिया लाते है तो अपने माता पिता को तंग भी करते है| क्या आप अपने बच्चे से यह नये साल का निर्णय करवा सकते है की वो ज़्यादा तंग नहीं करेंगे? कर के देखे| बच्चे को भी अपने आप पर गर्व होगा|
नये साल के संकल्प में अपने भाई बहन से अच्छी तरह पेश आएंगे - Best new years resolutions is to resolves to behave well with siblings
बच्चो के लिए अपने वादे पर टिके रहना बहुत महत्वपूर्ण बात होती है| अगर वो यह निर्णय ले नये साल के लिए की वो अपने भाई बहन से अच्छा वर्ताव करेंगे तो ज़रूर परिवर्तन आएगा और स्नेह बढ़ेगा|
नये साल के संकल्प में पढ़ाई समय अनुसार करेंगे - Top new years resolutions is to complete studies in time in hindi
बच्चो का मन्न अक्सर खेल कूद में ज़्यादा आकर्षित रहता है तो पढ़ाई पर ध्यान नहीं देते है| यह नये साल के लिए उनसे यह निर्णय करवाए की वो पहले पढ़ाई करेंगे और बाद में खेल और देखिये कैसे वो चमकते है|
नये साल के संकल्प में आप कुछ नया सीखेंगे - Good new year resolutions to learn something new in the ths new year in hindi
यह तो ज़रूर अपने बच्चे से करवाए की नये साल के निर्णय मे कुछ नया सीखने का दृढ़ निश्चय ले और फिर अपनी पसंदगी का कुछ भी ऐसा सीखे या करे| ज़रूर उनको गर्व का अनुभव होगा और साथ में कुछ ना कुछ ज़रूर सीखेंगे जो भविष्य में काम आएगा|
नये साल के संकल्प में भेट और दान देने का निर्णय लें - Gift and charity ris tha unique new years resolutions in new year in hindi
छोटी उमर में ही बच्चों में यह बीज बो दे की गिफ्ट देने में खुशी है| यह दिमाग़ में डाल दे की सभी लोग भाग्यशाली नहीं होते है और दान करना भी अपना कर्त्तव्य है| नये साल मे यह निर्णय लेने से और आचरण करने पर वो एक ज़िम्मेदार नागरिक होंगे|
नये साल के संकल्प में नयी किताब पढ़ेंगे - New year resolution for kids is to resolve to read books other than textbooks in hindi
टीवी, इंटरनेट और मोबाइल के कारण कितनी पढ़ने की आदत और प्रथा गायब होती जा रही है| अपने बच्चे से नये साल में यह निश्चय करवा ले की वो नयी किताब पढ़ेंगे चाहे वो कहानी की किताब क्यों ना हो और यह आदत बनाए रखे|
नये साल के संकल्प में खुश रहेंगे, मुँह फुला क़े नहीं रहेंगे और माँ बाप की बात मानेगे - Most popular new years resolutions is to resolve to stay happy and obedient in hindi
बच्चो में आदत होती है की मन्न की इच्छा पूरी ना हो तो मुँह फूला लेते है और उन्हे मनाना पड़ता है| यह भी बात है की माँ बाप की बात को जल्दी से मानते नहीं है| न्यू ईयर रेज़ल्यूशन में बच्चे से यह निर्णय करवाए की बड़ो की बात मानेगे और बात बात पर रूठ नहीं जायेगे| शांति मिलेगी|
नये साल के संकल्प में है खेल स्पर्धा में भाग लेना - Great new year resolutions for kids to take part in competitions in hindi
कई बच्चे प्राकृतिक ढंग से स्पर्धात्मक होते है और स्पर्धा में भाग लेते है जब की कई बच्चे शरमाते है| अगर आप का बच्चा ऐसा है तो उससे नये साल क़े संकल्प में स्पर्धा में भाग लेने का निर्णय करवाए| उसकी पर्सनॅलिटी खिल जाएगी और आत्मा विश्वास बढ़ जाएगा|
नये साल के संकल्प में किसी जानवर को पाले, एक पौधा लगाए - New year new resolution is to take care of animal, plant in hindi
पर्यावरण, पशु और पेड़-पौधों के लिए ज़िम्मेदारी जो बचपन में सिखाई जाती है तो वो जीवन भर रहती है तो नये साल में अपने बच्चे से एक निर्णय करवाए की वो एक जानवर की देखभाल करेंगे, कोई पौधा लगाएंगे और उसकी देखभाल करेंगे|
नये साल के संकल्प में है व्यायाम करना - Healthy new year resolutions for kids is to exercise in hindi
बच्चे ऐसे तो खेल कूद ज़्यादा पसंद करते है जिससे उनका शरीर फिट रहे मगर आज क़े माहौल मे वीडियो गेम्स, टीवी और मोबाइल के कारण और साथ में ढेर सारी पढ़ाई के कारण यह दुर्लभ होता जा रहा है और बचपन में मोटापा आश्चर्यजनक नहीं है| यह अपने बच्चे से नये साल का निर्णय करवाए की वो हर रोज व्यायाम करेंगे, जिम जायेगे या किसी गेम्स की टीम में शामिल हो के कार्यरत रहेंगे|
नये साल के संकल्प में है रचनात्मक होना - Creative new year's resolutions in hindi
बच्चों का रचनात्मक होना बहुत ज़रूरी होता है रट के पढ़ाई करके आप कक्षा में अच्छे अंक तो ला पाएंगे लेकिन ज़िंदगी की दौड़ में पीछे रह जाएंगे एक क्रिएटिव बच्चा ही सबसे कुछ अलग करके नाम कमा सकता है इसलिए इस नए साल में संकल्प करे की आप क्रिएटिव बनेगे इस फैसले से आप अपनी ज़िन्दगी के हर कदम पे सफलता प्राप्त करेंगे।
नये साल के संकल्प में वेकेशन में पढ़ाई करेंगे - Unique new years resolution is to study in vacation in hindi
बच्चे से यह वादा करवाए नये साल के लिए की अगले टर्म की पढ़ाई वेकेशन में ही शुरू करेंगे|
दूसरो से आगे निकल जाएँगे|
दूसरो से आगे निकल जाएँगे|
नये साल के संकल्प में ढंग से रहेंगे - Best new years resolutions is to be organized in hindi
बच्चो को अक्सर आदत है की बाहर से आएँगे| अपने बैग और जूते और खिलोने यहाँ वहाँ डाल के चले जाएँगे| यह वादा करवाए की नये साल में ढंग से रहेंगे|
नये साल के संकल्प में झूठ नहीं बोलेंगे - Most popular new years resolution that I will not tell lies in hindi
बच्चे ऐसा कुछ कर बैठे की उसको माँ बाप का डर लगे तो वो झूठ बोलता है डर के मारे| यह वादा करवाए की बात कुछ भी हो| सच कहेंगे|
यह है थोड़ी सी सोच बच्चो के लिए जो नये साल में निर्णय करे और अगर एक का भी पालन करे तो काफ़ी फ़र्क होता है—बच्चे और माँ बाप दोनो के लिए|
TAGS: #new year resolution list for kids in hindi #my new year resolution in hindi #new year resolution list for kids in hindi #top most best unique happy healthy new years resolutions in hindi #top new years resolutions in hindi #funny new years resolutions in hindi
No comments